अवैध हथियार के लेनदेन विवाद में हुई 20 वर्षीय छात्र केशव आंनद की हत्या, 2 अरेस्ट

  • निखिल राज सहरसा

BIHAR-SAHARSA- शुक्रवार को दिनदहाड़े कोसी चौक निवासी दवा कंपनी के प्रतिनिधि और जीविकाकर्मी के पुत्र केशव आनंद की गोली मारकर की गई हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। सदर थानाध्यक्ष आर•के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध हथियार के लेनदेन को लेकर इनलोगों में आपसी विवाद चल रहा था। इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया। 

वहीं इस मामले में जिले के मैना महपुरा गाँव निवासी तरुण भास्कर सिंह व सौरबाजार गम्हरिया गांव निवासी बॉबी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के पिता के बयान के आधार पर मामले में सात के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

उन्होंने बताया कि मूलरूप से मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना अंतर्गत परसा गांव निवासी दवा कंपनी के प्रतिनिधि अमित कुमार व घेलाढ़ में जीविका में रंजू देवी के पुत्र की हत्या प्लानिग के तहत की गई। पहले फर्जी बर्थडे पार्टी नया बाजार में मनाया गया। 

जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या शहर के सीताराम चौक के समीप गोली मारकर कर दी गई।  इस मामले में अभिषेक यादव, देबू उर्फ देवाशीष चौधरी, अमन कुमार, राहुल कुमार, मो. मासूम की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। 

वहीं मृतक के पिता द्वारा सदर थाना में दिए गए बयान में बताया है कि मेरा पुत्र हर रोज जीविका में कार्यरत अपनी मां को झिटकिया पहुंचाने जाता था। शुक्रवार की दोपहर गम्हरिया निवासी अभिषेक ने केशव को फोन कर बैजनाथपुर बुलाया। केशव अपनी अपनी को बैजनाथपुर जाने की बात कह कर चला गया। उसकी मां बैजनाथपुर से लौटने का इंतजार करने लगी।

 रात करीब नौ बजे पता चला कि मेरे पुत्र को अभिषेक यादव, बॉबी यादव, देवाशीष चौधरी, अमन कुमार, राहुल कुमार, मो० मासूम, तरूण भाष्कर सिंह सहित तीन-चार अज्ञात साजिश के तहत फर्जी जन्मदिन का बहाना बनाकर नया बाजार स्थित काली मंदिर के समीप बुलाया। देवाशीष और तरूण के बीच साजिश के तहत झगड़ा हुआ और देवाशीष वहां से चला गया।

 बाद में प्लान के अनुसार तरूण के द्वारा देवाशीष को मेरे पुत्र को लाने के लिए भेजा। पीछे से बाकी सभी पहुंचे और संतनगर समीप घेर कर देवाशीष ने मेरे बेटे को गोली मार दिया। बताते चलें कि मुख्य आरोपी देवाशीष पूर्व वार्ड पार्षद कल्याण चौधरी का पुत्र है। 

पुलिस ने गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं मुख्य अभियुक्त देवाशीष सहित अन्य नामजद व अज्ञात के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मौके पर सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

REPORT-  निखिल राज सहरसा 

Post a Comment

0 Comments