विधानसभा चुनाव आते ही नेता लोगो के मुँह से निकलने लगते झूठ
अभी जब विधानसभा चुनाव नज़दीक़ आया तो महिषी विधानसभा में लगता है कि सभी पार्टी के भावी प्रत्याशी वृद्धापेंशन,आवास योजना, सड़क की सुविधा सरकारी सुविधा के बारे में जिलाधिकारी को पत्र लिखते हैं,ये जनता नासमझ नहीं है इतने दिनों से कहाँ थे,किस कुंभकर्ण की नींद में सोए हुए थे,आज 05 वर्ष से वृद्धापेंशन जिनको नगद मिलती थी,उनका बंद है।
कोई आज बरसाती मेंढक के तरह भावी विधायक या वर्त्तमान विधायक जो आज तक इस वृद्ध या इस क्षेत्र के जनता की आवाज़ उठाई हो तो सबूत दें। हम सभी युव साथी इस महिषी विधानसभा के जनता से DOOR TO DOOR मिलेंगे और इससे पूर्व जो जीते हुए हैं और जो दूसरे न0 पर थी सभी के बारे में बतायेंगे की किस आधार पर वोट लेने लायक हैं,इस क्षेत्र के जनता की माँग क्या है वह हमें पूर्णरूपेण पता है जो आने वाले समय मे उजागर करेंगे।
यदि आज विधायक इस स्थानीय क्षेत्र का होता तो दर्द होती जनता के ऊपर ।
0 Comments
Thanks You For Visit